RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. वहीं, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों और फैंस ने जमकर जश्न मनाया. यह जश्न मैदान के अंदर से बाहर तक देखने को मिला. साथ ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स फैंस संग बदसलूकी कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस चेन्नई सुपर किंग्स फैंस संग बदसलूकी करते दिख रहे हैं. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इसमें पीली जर्सी पहने चेन्नई के फैंस का आरसीबी फैन रास्ता रोक रहे हैं. इसके अलावा मुंह के पास जाकर आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे हैं. आरसीबी फैंस यहीं नहीं रूके, बल्कि उन्होंने जर्सी पकड़कर भी कई फैंस को खींचा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.










रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने प्लेऑफ में बनाई जगह


बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया. इस तरह लगातार छठी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 197 रन ही बना सकी. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स की हार ने राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन! प्लेऑफ से पहले प्वॉइंट्स टेबल में हो गया बड़ा बदलाव