Virat Kohli: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंची है. पिछले दिनों विराट कोहली का पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ के साथ वीडियो कॉल खूब वायरल हुआ. विराट कोहली ने शहरोज से कहा कि वो जल्द पाकिस्तान आएंगे और साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी भारत के पड़ोसी देश जाने की बात कही. इन खबरों के बीच अब दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को न्योता दिया है.


ओडिशा टीवी के अनुसार शाहिद अफरीदी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, "विराट कोहली का स्टेटमेंट बताता है कि कुछ क्रिकेटर अपने देश के एम्बेसडर होते हैं. मुझे उम्मीद थी कि कोहली कुछ इसी तरह की बात कहेंगे. मैं आपका धन्यवाद करता हूं विराट. हम आपका या भारतीय टीम का पाकिस्तान आने और PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) में खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं. यह अच्छी बात होगी यदि आप पूरी भारतीय टीम के साथ यहां आएंगे."


सालों से नहीं हुई है भारत-पाकिस्तान सीरीज


आतंकी घटनाओं और दोनों देशों की सरकार के बीच मतभेदों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. भारत-पाक आखिरी सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. पिछले करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से भारत और पाकिस्तानी टीम केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आई हैं. शाहिद अफरीदी बहुत समय से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मांग करते रहे हैं.


रोहित भी दे चुके हैं भारत-पाक सीरीज पर बयान


कुछ दिन पहले भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारत-पाक सीरीज पर बयान दिया था. रोहित का कहना था कि पाकिस्तान के पास अच्छी टीम है और उनका गेंदबाजी लाइन-अप जबरदस्त है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2007 में हुई थी. रोहित ने अपने बयान में यह भी कहा अगर मौका मिला तो वो पाकिस्तान के खिलाफ जरूर खेलना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें:


SRH VS PBKS: पंजाब किंग्स की हार ने राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन! प्लेऑफ से पहले प्वॉइंट्स टेबल में हो गया बड़ा बदलाव