SRH vs PBKS Match Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से जीत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 215 रनों का टागरेट था. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरूआत के बावजूद टारगेट को हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर खिसक गई है. अब राजस्थान रॉयल्स को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा.


पंजाब किंग्स ने बनाया था 214 रनों का विशाल स्कोर


इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 71 रन बनाए. रीले रोसो ने 24 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया. अथर्व टाइडे ने 27 गेंदों पर 46 रनों की अच्छी इनिंग खेली. जबकि जितेश शर्मा 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.


ट्रेविस हेड पहली गेंद पर पवैलियन लौटे, फिर...


पंजाब किंग्स के 214 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने ओपनर ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने 72 रन जोड़े. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि अभिषेक शर्मा 28 गेंदों पर 66 रन बनाकर शशांक सिंह की गेंद पर आउट हुए. जबकि नीतीश रेड्डी ने 25 गेंदों पर 37 रनों की अच्छी पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों पर 42 रन बनाए. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि शशांक सिंह ने अभिषेक शर्मा को आउट किया. जबकि हरप्रीक बरार ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs SRH: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद फॉर्म में आए पंजाब के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने बढ़ाई हैदराबाद की सिरदर्द