India vs Australia Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में एक नहीं बल्कि अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज की तारीख में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. भारतीय क्रिकेट की इस सफलतापूर्वक यात्रा में कई महान क्रिकेटर्स का योगदान रहा है. 


भारतीय क्रिकेट की सफलता का राज


भारत ने अभी तक जितने भी मैचों में जीत दर्ज की है, उसमें सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं, सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं? ऐसे सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे. भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ही तो भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ नायक हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन-कौन से हैं.


भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?


पहले बल्लेबाजी की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन ने अपने करियर में कई हजार रन बनाए हैं, लेकिन उनमें से सचिन के 17,113 रन भारत की जीत में आए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली के द्वारा अभी तक में बनाए गए 16,352 रन भारत की जीत में आए हैं.


भारत की जीत में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए? 


अब गेंदबाजों की बात करते हैं. भारत की जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आज रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन ने अभी तक अपने करियर में 489 विकेट भारत की जीत में लिए हैं. आज नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है.  इस लिस्ट में उनके पीछे नंबर-2 पर महान क्रिकेटर अनिल कुंबले मौजूद हैं. उन्होंने अपने करियर में सैंकड़ों विकेट चटकाए थे, लेकिन उनमें से 486 विकेट ऐसे थे, जिसने भारत को मैच जीतने में मदद की थी. 


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2023: नागपुर टेस्ट जीतने के बाद रोहित की प्रतिक्रिया, पिच पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब