IND vs AUS Nagpur Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. इस सीरीज के पहले यानी नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत के लिए बहुत सारे खिलाड़ियों ने हीरो बनने का काम किया है, जिनमें सबसे आगे रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन रहे हैं. 


रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. अश्विन ने पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके अलावा अश्विन ने बल्लेबाजी के लिए 3 नंबर पर भेजा गया था, जहां उन्होंने 23 रनों की एक बहुमूल्य पारी भी खेली. 


अश्विन ने बताई जीत की कहानी


अपने इस शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कुछ खास बाते बताई. रवि शास्त्री के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, "आप जानते ही हैं कि यहां (भारत में) टेस्ट मैचों में तीसरे दिन चीजें कैसे काम करती हैं. मैं बैटिंग यूनिट को श्रेय देना चाहूंगा, उन्होंने काफी लंबी बल्लेबाजी की और उन्हें काफी लंबे समय तक फिल्ड पर रहने को मजबूर किया. इसके बाद किसी भी टीम के लिए बाहर आकर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. आज जल्दी विकेट मिलने से मुझे एक बढ़िया लय मिल गई थी. "


नाइटवॉचमैन के लिए किसने भेजा..?


इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अश्विन से पूछा कि, "उन्हें बल्लेबाजी के लिए नंबर 3 पर नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजने का फैसला किसका था. इस सवाल के जवाब में अश्विन ने कहा कि, मैं अंदर बैठकर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देख, खुद बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. मैं आजकल काफी घबराया हुआ भी हूं. मैंने उन्हें कहा था कि अगर मौका मिले तो मुझे जल्दी बल्लेबाजी करने भेजा जाए और मौका आ गया. मेरे दोस्त पुजारा ने मुझे कहा कि अब सिर्फ 20 मिनट बचे हैं, मुझे एक नाइटवॉचमैन की जरूरत है. मैंने इस मौके को बड़े सम्मान से लपक लिया."


आज क्या था अश्विन का प्लान


इसके बाद अश्विन ने विकेट के बारे में बात करते हुए बताया कि, यह विकेट काफी धीमा था. ऐसे विकेट में आप बल्लेबाज को ड्राइव कराना चाहते हैं. उन्हें शॉट्स के लिए लुभाकर ड्राइव कराना और फिर बल्ले के किनारा लगवाना विकेट लेने का एक अच्छा तरीका था. इस पिच पर कैरी और बाउंस काफी कम था. 


अश्विन-जडेजा की जोड़ी


इसके बाद अश्विन ने कहा कि, जडेजा के साथ गेंदबाजी करने पर काफी मदद मिलती है. वह शानदार फॉर्म में हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं. हमें इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है कि मैदान पर वह कितनी अच्छी चाल चलते हैं. वह शानदार क्रिकेटर रहे हैं और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे गेंदबाजी करने के लिए एक ऐसा साथी मिला है और अक्षर भी कोई साधारण गेंदबाज नहीं है. हमारे पास स्पिनरों का अच्छा सेट है और हम सभी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर में भारतीय स्पिनर्स के सामने बेबस नज़र आए कंगारू, टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीता पहला टेस्ट