Rohit Sharma Nagpur Test: नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शानदार शुरुआत की है. भारत ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑल आउट करके मैच जीत लिया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, भारत के लिए जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना काफी जरूरी था. 


मैच के बाद रोहित का इंटरव्यू


रोहित ने मैच खत्म होने के बाद दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना काफी जरूरी था. मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे पाया. मेरे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं चोट की वजह से कुछ टेस्ट मैच नहीं खेल पाया था, लेकिन अब मैं वापसी करके काफी खुश हूं. कप्तान बनने के बाद से मैंने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. इंग्लैंड में मुझे कोविड हो गया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रहना पड़ा. फिर  बांग्लादेश के खिलाफ चोट लग गई. इस मैच के लिए मैं तैयार था.
 
रोहित ने पिच के बारे में क्या कहा


पिच के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि, "पिछले कुछ सालों में हम भारत में जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, वहां आपको रन बनाने के लिए कुछ अच्छी प्लानिंग करनी होगी.
मैं मुंबई की पिचों पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, जहां काफी टर्न होता है. आपको थोड़ा अनअर्थोडॉक्स भी होना पड़ता है, कदमों का इस्तेमाल करना पड़ता है. कुछ अलग करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत होती है और यह अलग चीज कुछ भी हो सकती है, जैसे अपने कदमों का इस्तेमाल करना, स्विप करना, रिवर्स स्विप करना." 


रोहित ने की तेज गेंदबाजों की तारीफ


इसके बाद अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि, "इस मैच में पहले दो ओवर शानदार थे. 2 रन पर 2 विकेट, किसी मैच में ऐसी शुरुआत मिलने पर आप हावी हो जाते हैं. विपक्षी टीम, वहीं से प्रेशर में आ जाती है. हम जानते हैं कि हमारे पास कई शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे तेज गेंदबाज भी ऐसी पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं." 


यह भी पढ़ें:  IND vs AUS 2023: नागपुर टेस्ट में भारत को मिली शानदार जीत, अश्विन ने बताई जीत के लिए की गई प्लानिंग की पूरी कहानी