IND vs AUS 1st Test, Pat Cummins Statement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. नागपुर में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में शुरू से ही भारतीय टीम दबदबा दिखाई दिया. भारतीय टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में शानदार फॉर्म में दिखाई दी. वहीं मेहमान टीम मैच की शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई दिखाई दी. इस मैच के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखाई दिए. आइए जानते हैं इस हार को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा.


पैट कमिंस ने मैच के बाद करते हुए कहा, “यहां भारत में कई बार खेल काफी तेज़ी से आगे बढ़ता है. उन्होंने शानदार तरीके से खेला. स्पिनर्स स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं जब यहां गेंद घूमती है. रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेला. विकेट में स्पिन था (पहली पारी में), लेकिन खेलने लायक था. 100 रन और बनाने चाहिए थे. यहां शुरुआत करना मुश्किल है लेकिन हमारे 3-4 खिलाड़ी मैदान पर उतरे. जब आप मैदान पर उतरते हैं, तब आपको बड़ा स्कोर बनान होता है. मर्फी ने शानदार गेंदबाज़ी की. 


कंगारू कप्तान ने आगे कहा, “खबर आ रही है कि जडेजा को आईसीसी कोड ऑफ कंडुक के अनुसार, लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है. उसने पहली पारी में अंपायर की इजाजत के बिना सूजन के लिए अपनी बाईं तर्जनी उंगली (left index finger) पर क्रीम लगाई और उसे इसके लिए उन्हें डिमेरिट पवाइंट मिला, जबिक मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगा. मैच रैफरी इस बात से संतुष्ट थे कि गेंद की स्थिति बदलने के लिए उस पर कृत्रिम पदार्थ के रूप में क्रीम नहीं लगाई गई.”


जडेजा ने की शानदार वापसी


इस मैच में जडेजा ने शानदार तरीके से वापसी की. उन्होंने करीब पांच महीने बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. मैच की पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाज़ी में 70 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में फिर गेंदबाज़ी में 2 विकेट अपने नाम किए. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल