Ravi Shastri On Shardul Thakur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. भारत के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज नॉटआउट लौटे. इस टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. वहीं, भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. केएल राहुल 70 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. केएल राहुल के अलावा विराट कोहली को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. विराट कोहली ने 38 रनों का योगदान दिया.


शार्दुल ठाकुर कैसे 'लॉर्ड' बन गए?


वहीं, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने मजेदार खुलासा किया. दरअसल, रवि शास्त्री ने कहा कि हम सब ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड कहकर बुलाते थे. भारतीय ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड कहा जाता है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर अपने फैंस के बीच 'लॉर्ड' नाम से काफी मशहूर हैं.


पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का दबदबा


पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया. शार्दुल ठाकुर ने केएल राहुल के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे. भारत के 4 बल्लेबाज 92 रनों तक पवैलियन लौट गए थे. फिलहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. 


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई वजह


Nandre Burger Profile: जानिए कौन हैं नांद्रे बर्गर, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में तोड़ी भारत की कमर; हर तरफ हो रही चर्चा