IND vs SA 1st Test, Kagiso Rabada: कगीसो रबाडा पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जहां पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम को मानों दक्षिण अफ्रीका तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने अपने जाल में फंसा लिया. इस खबर के लिखे जाने तक रबाडा पांच विकेट चटका चुके हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी विकेट शामिल है. 


दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले  बैटिंग के लिए भारतीय टीम को 5वें ही ओवर में पहला झटका पहला कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिन्हें 05 रनों के निजी स्कोर पर कगीसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद 27वें ओवर में रबाडा ने अच्छी पारी की ओर बढ़ने वाले श्रेयस अय्यर को अपने जाल में फंसाया और बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया. अय्यर ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन (50 गेंद) बनाए.


फिर रबाडा ने 31वें ओवर में एक और बड़ी मछली जाल में फंसाई और इस बार उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई. कोहली 5 चौकों की मदद से 38 (64 गेंद) रन बनाकर आउट हुए. कोहली के साथ टीम इंडिया ने सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया था. 


अश्विन और शार्दुल को कैच के ज़रिए भेजा पवेलियन


कोहली को आउट करने के बाद रबाडा ने आर अश्विन को अपना अगला शिकार बनाया और 35वें ओवर में कैच के ज़रिए उन्हें आउट कर दिया. अश्विन 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 08 रन ही बना सके. इसके बाद 47वें ओवर में दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के शार्दुल ठाकुर को चलता किया. शार्दुल भी अच्छी पारी की ओर बढ़ ही रहे थे कि रबाडा उन पर कहर बनकर टूट पड़े. शार्दुल ने 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. इस तरह रबाडा मुकाबले के पहले ही दिन पंजा खोल चुके हैं.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: सेंचुरियन में विराट कोहली के लिए दिखी गजब की दीवानगी, खूब वायरल हो रहा यह दिलचस्प वीडियो