Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया. रवींद्र जडेजा की जगह रवि अश्विन को मौका मिला है. दरअसल, रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया गया? अब रवींद्र जडेजा के नहीं खेलने की वजह सामने आई है.


पहले टेस्ट रवींद्र जड़ेजा क्यों नहीं खेल रहे हैं?


बीसीसीआई ने मैच से पहले कहा कि रवींद्र जड़ेजा पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की महसूस कर रहे थे. यानी, रवींद्र जड़ेजा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम रवींद्र जड़ेजा के बल्लेबाजी या गेंदबाजी के प्रति आश्वस्त नहीं थे. साथ ही हम परिस्थितियों से काफी वाकिफ हैं, हम यहां कुछ बार आ चुके हैं. हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है. हम जानते हैं कि हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करना चुनौती होती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम 4 गेंदबाजों के अलावा 1 स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. रवि अश्विन को रवींद्र जड़ेजा की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन है. इस वक्त रवि अश्विन और केएल राहुल क्रीज पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पवैलियन का रूख कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Video: पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के पूर्व कंगारू दिग्गज, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को क्रिसमस गिफ्ट देने पर लगाई लताड़


IPL Title Rights: अब आईपीएल में चाइनीज ब्रांड्स की 'नो एंट्री'! BCCI ने तैयार की नई गाइडलाइन्स