Who Is Nandre Burger: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा वाबूमा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं. नांद्रे बर्गर अपने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. दरअसल, नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जयसवाल के अलावा शुभमन गिल को आउट किया.


भारतीय बल्लेबाज नांद्रे बर्गर की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अपनी घातक गेंदबाजी से पहले ही टेस्ट में छाप छोड़ने वाले नांद्रे बर्गर के बारे में कितना जानते हैं आप? आज हम आपको बताएंगे नांद्रे बर्गर के प्रोफाइल के बारे में. साथ ही बताएंगे कि अब तक इस खिलाड़ी का करियर कैसा रहा है.


इन टीमों के लिए खेल चुके हैं नांद्रे बर्गर...


नांद्रे बर्गर का जन्म 11 अगस्त 1995 को क्रूगेर्सड्रॉप में हुआ. यह खिलाड़ी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलिंग के अलावा लेफ्ट आर्म बैटिंग करता है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने नांद्रे बर्गर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा नांद्रे बर्गर केपटाउन ब्लिट्ज, नेल्सन मंडेला बे जाएंट्स, केप कोबराज, साउथ अफ्रीका-ए, साउथ अफ्रीका वेस्टर्न प्रोविंस, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और जाफना किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.


अब तक ऐसा रहा है नांद्रे बर्गर का करियर


पिछले दिनों भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नांद्रे बर्गर ने अपना टी20 डेब्यू किया. अब तक 1 टी20 मैच में नांद्रे बर्गर ने 9.75 की इकॉनमी और 39 की एवरेज से 1 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 3 वनडे मैचों में 5.23 की इकॉनमी और 25.8 की एवरेज से 5 बल्लेबाजों को आउट किया है.


आज सेंचुरियन में भारत के खिलाफ नांद्रे बर्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. खबर लिखे जाने तक नांद्रे बर्गर ने 12 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं. इस गेंदबाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 39 रन बनाए. लेकिन नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई वजह


Video: पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के पूर्व कंगारू दिग्गज, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को क्रिसमस गिफ्ट देने पर लगाई लताड़