Rashid Khan World Record: राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह के मैदान पर मोहम्मद हाफिज का विकेट हासिल करते ही राशिद 100 विकेटों के माइलस्टोन तक पहुंच गएं. राशिद इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 53 मैच खेले हैं. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर ने 6.18 की इकॉनमी रेट के साथ अब तक गेंदबाजी की हैं और उनका स्ट्राइक रेट 11.8 की है. दुनिया के बहुत ही कम गेंदबाज़ों की इकॉनमी और स्ट्राइक रेट इतनी अच्छी है.


पाकिस्तान के खिलाफ हाफिज को पवेलियन भेजने से पहले राशिद खान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को लगभग आउट कर दिए थें. अम्पायर ने बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू करार देने  के बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया , और इसमे देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. 






राशिद की गेंद पर बाद मे एक आसान कैच भी छूटा. लेकिन इसके बाद भी अपने स्पेल की आखरी गेंद पर उन्होंने बाबर आज़म को क्लीन बोल्ड कर दिया. राशिद खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पवेलियन भेजकर टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटों का शतक पूरा कर लिया. राशिद खान ने इस मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाल लिए. हालांकि, अफगानिस्तान को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


PM मोदी पर आयोजित सेमीनार में राजनाथ सिंह बोले- प्रधानमंत्री ज़ोखिम उठाने से कभी नहीं डरते