Afghanistan vs Pakistan: 2021 टी20 विश्व कप के सुपर 12 में पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगा दी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं अंत में आसिफ अली ने सात गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. 


19वें ओवर में आसिफ ने लगाए चार छक्के


पाकिस्तान को अंतिम 12 गेंदो में जीत के लिए 24 रनों की ज़रूरत थी. उसके पांच विकेट गिर चुके थे और क्रीज़ पर आसिफ अली और शादाब खान मौजूद थे. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने गेंद ऑलराउंडर करीम जनात को सौंपी. फिर क्या था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाक को जीत दिलाने वाले आसिफ अली ने पहली गेंद पर छक्का लगा दिया. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर आसिफ ने फिर छक्का लगाया. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद आसिफ ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. 


2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और भारत को शिकस्त दी थी. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अब उसे अपने अगले दो मुकाबले नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलने हैं. 


पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 47 गेंदो में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं फखर ज़मां ने 25 गेंदो में 30 रनों की पारी खेली. अंत में आसिफ अली ने सिर्फ सात गेंदो में चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. साथ ही मोहम्मद हफीज ने 10 और शोएब मलिक ने 19 रन बनाए.


अफगानिस्तान ने बनाए थे 147 रन


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. दूसरे ओवर में हजरतुल्लाह जजई खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में मोहम्मद शहजाद भी आठ रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज़ और असगर अफगान 10-10 रन बनाकर आउट हुए. साथ ही करीम जनात ने 17 गेंदो में 15 और नजीबुल्लाह जदरान ने 21 गेंदो में 22 रन बनाए. 


अफगानिस्तान ने सिर्फ 76 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद नबी और गुलबदीन नईब ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 71 रनों की साझेदारी की. गुलबदीन नईब ने 25 गेंदो में चार चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए. वहीं कप्तान नबी ने 32 गेंदो में पांच चौको की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली. 


पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.