Team India Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में 8 बल्लेबाज, 4 स्पिनर, 5 तेज गेंदबाज और 1 विकेटकीपर को जगह मिली है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उनके डिप्टी होंगे. इस टीम में 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. 


ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, स्टार स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की टीम से छुट्टी हो गई है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है. 


भुवनेश्वर और अश्विन का टीम से बाहर होना तय माना जा रहा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन को बाहर करना हैरान करने फैसला है. ईशान को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था. वहीं, वेंकटेश को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला. हालांकि वह दो मैचों में बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन प्रभाव नहीं छोड़ सके. 


वेंकटेश अय्यर ने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं की थी. बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 7 गेंदों में 2 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में उन्होंने 33 गेंदों में 22 रन बनाए थे. वहीं 5 ओवर में बिना कोई विकेट लिए उन्होंने 28 रन दिए थे. वहीं, तीसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. 


अश्विन का ऐसा रहा था प्रदर्शन 


टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन भी इस सीरीज में बेअसर रहे. उन्होंने पहले मैच में जहां 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिए तो दूसरे वनडे में उन्होंने 10 ओवर फेंके और 68 रन दिए. इस मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए. तीसरे वनडे में अश्विन की जगह जयंत यादव को मौका मिला. जयंत ने 10 ओवर में 53 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बल्ले से भी वह नाकाम रहे और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


अश्विन के इस प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर पड़ा. पार्ल की पिच पर जहां दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बांधकर रखे थे और बीच के ओवरों में विकेट भी निकाल भी रहे थे वहीं अश्विन ना तो रन रोक पाए और ना ही विकेट निकाल पाए. 


भुवनेश्वर ने किया निराश 


भुवनेश्वर को दौरे में 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह फ्लॉप रहे. पहले दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया. भुवनेश्वर कभी टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे. शुरुआती सफलता के लिए टीम उनपर निर्भर रहती थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से ना तो उनकी गेंदबाजों में वो धार दिख रही है और ना ही वो रन रोक पाने में सफल हो पा रहे हैं. 


भुवनेश्वर ने सीरीज के पहले मैच में 10 फेंके थे और 64 रन दिए थे. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था. वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 67 रन लुटाए. भुवनेश्वर पूरी सीरीज में विकेट के लिए तरसते रहे.


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इस प्रकार :


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान


IND vs WI: जब वेस्टइंडीज को वनडे मैच में Team India ने 104 रनों पर कर दिया था ऑलआउट, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी पारी


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Jasprit Bumrah और Mohammed Shami को नहीं मिली Team India में जगह, BCCI ने बताया कारण