Suresh Raina Indian Army Republic Day: आईपीएल 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन से पहले सभी खिलाड़ी भी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर सुरेश रैना भी इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. रैना इन दिनों फैमली के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. रैना ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.


सुरेश रैना ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया. इसमें वे मशीन गन से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वीडियो में रैना आर्मी के जवान से मशीन गन चलाना सीख रहे हैं. उनके इस वीडियो को करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस प्रतिक्रिया जाहिर की है. रैना ने इस वीडियो को लेकर कैप्शन भी लिखा है.


IND vs WI: Ravi Bishnoi और Deepak Hooda के साथ इन युवा खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह






वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Jasprit Bumrah और Mohammed Shami को नहीं मिली Team India में जगह, BCCI ने बताया कारण


बता दें कि सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था. रैना आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.