Team India Shikhar Dhawan Viral Video: टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसके लिए धवन खूब तैयारी कर रहे हैं. धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Continues below advertisement

शिखर धवन ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. धवन इसमें मनोज बाजपेयी का एक डायलॉग मारते हैं, जिसके बाद उनके पिता थप्पड़ मारकर काम करने के लिए कहते हैं. शिखर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बाप हमेशा बाप ही होता है'.

IND vs WI: Ravi Bishnoi और Deepak Hooda के साथ इन युवा खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह

Continues below advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Jasprit Bumrah और Mohammed Shami को नहीं मिली Team India में जगह, BCCI ने बताया कारण

बता दें कि शिखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 79 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि दूसरे वनडे में 29 रन और तीसरे वनडे में 61 रन बनाए थे. अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6, 9 और 11 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे.