India vs West indies ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इन दोनों टीमों के बीच कई यादगार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से एक मैच टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद यादगार रहा है. एक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. यह मैच भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत लिया था. पढ़िए उस मैच में कैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी वेस्टइंडीज की पारी...


साल 2018. वनडे सीरीज का 5वां मुकाबला. तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम के लिए कायरन पॉवेल और रोवमेन पॉवेल ओपनिंग करने आए. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने कायरन को जीरो पर आउट कर दिया. जबकि रोवमैन 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. 


ओपनर खिलाड़ियों के आउट होने के बाद शाई होप भी बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि मार्लोन सैमुअल्स ने 24 रन बनाए. हेटमायर महज 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. कप्तान जेसन होल्डर ने 25 रन बनाए और खलील अहमद की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. इस तरह पूरी टीम 104 रनों पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 31.5 ओवरों तक संघर्ष किया.


IND vs WI: Ravi Bishnoi और Deepak Hooda के साथ इन युवा खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह


वेस्टइंडीज की पारी को बिखेरने का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. रविंद्र जडेजा ने 9.5 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. 


वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली भी 33 रन बनाकर नाबाद रहे. इस भारतीय टीम 14.5 ओवरों में 9 विकेट से जीत गई.