पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 में सोमवार को क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. क्वालिफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मुल्लान सुल्तांस पहली बार इस लीग के इतिहास में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा है. मुल्तान सुल्तांस की जीत के हीरो दिग्गज गेंदबाज सोहेल तनवीर रहे जिन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. सोहेल तनवीर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.


मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन का बड़ा स्कोर किया था. इस्लामबाद की टीम कभी भी इस लक्ष्य को हासिल करती हुई दिखाई नहीं दी और 19 ओवर में 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस्लामबाद की तरफ से ओपनन उस्मान ख्वाजा ने हालांकि 40 गेंद में 70 रन की पारी खेली. 


मुल्तान सुल्तांस की शानदार बल्लेबाजी


इससे पहले मुल्तान सुल्तांस की ओर से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया गया. कप्तान रिजवान हालांकि बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए थे. लेकिन शान मसूद और शोएब मकसूद ने मोर्चा संभाल लिया. मसूद ने 25 रन की पारी खेली. इसके बाद चार्ल्स ने 21 गेंद में 41 रन जड़ दिए.


मकसूद एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे. मकसूद ने 41 गेंद में 59 रन की पारी खेली. खुशदिल शाह ने 22 गेंद में 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया. खुशदिल की पारी में पांच छक्के शामिल रहे. 


बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही. धाकड़ बल्लेबाज मुनरो बिना खाता खोले ही पवेलियनलौट गए. इस्लामाबाद ने 14 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे और उसकी पारी संभल ही नहीं पाई. पूरी टीम 19 ओवर में 149 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. सोहेल के अलावा मुजरबानी ने भी मुल्तान के लिए तीन विकेट हासिल किए.


इस्लामाबाद के पास हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में इस्लामाबाद की टक्कर कराची किंग्स के साथ होगी. पीएसएल का फाइनल 24 जून को खेला जाना है.


Southampton Weather Forecast: साउथैंप्टन में आज भी खराब रहेगा मौसम का हाल, मैच ड्रॉ होने की संभावना