Southampton Weather Update: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खराब मौसम की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है. मैच के चार दिन गुजर चुके हैं, लेकिन खेल का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बारिश की वजह से बर्बाद हो गया. साउथैंप्टन का मौसम मंगलवार को भी फैंस के लिए निराशा ही लेकर आएगा.


मंगलवार को साउथैंप्टन के मौसम की बात करें तो दिन के अधिकतर हिस्से में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार सुबह साउथैंप्टन में बारिश होगी. दोपहर में भी बारिश होने का कयास लगाया गया है. शाम को हालांकि बारिश नहीं होने की उम्मीद है. लेकिन खराब मौसम की वजह से तब भी मैच होने की संभावना बेहद कम है. 


साउथैंप्टन में बारिश के अलावा खराब रोशनी भी मैच के लिए समस्या बनी हुई है. पिछले कई दिनों से सॉउथैंप्टन का आसमान बादलों से घिरा हुआ है. दूसरे और तीसरे दिन खेल के दौरान बारिश की बजाए खराब रोशनी ने मैच में खलल डाला था. मंगलवार को बारिश रूक भी जाती है तो खराब रोशनी के चलते कितने ओवर का खेल हो पाएगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.


मैच में फेंके गए हैं सिर्फ 141 ओवर


टेस्ट मैच में चार दिन में 360 ओवर डालने का टारगेट होता है. लेकिन फाइनल में अब तक चार दिन में 141.1 ओवर का खेल ही हो पाया है. डब्लूटीसी फाइनल में हालांकि दो दिन का वक्त और बचा है. लेकिन टेस्ट मैच में एक दिन में अधिकतम 98 ओवर का ही खेल हो सकता है. इसका मतलब है कि पांचवें दिन और रिजर्व डे पर मौसम पूरी तरह से साफ रहता है तो भी मैच में अधिकतम 196 ओवर का ही खेल हो सकता है. 


इतने कम ओवर में मैच में नतीजा आने की संभावना नहीं के बराबर ही है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड इसके जवाब में अब तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुका है.


IND Vs NZ WTC 2021 Final: आईसीसी ने दर्शकों को दी राहत, रिजर्व डे के लिए टिकट के दाम कम हुए