WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रन के बड़े अंतर से मात दी. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो केशव महाराज रहे जिन्होंने दूसरी पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए. 


दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को 324 रन की लक्ष्य दिया था. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. वेस्टइंडीज की ओर से किरेन पॉवेल ही थोड़ा संघर्ष दिखा पाए और उन्होंने 51 रन की पारी खेली.


इसके अलावा मेयर्स ने 34, ब्लैकवुड ने 25 और रूच ने 27 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 58.5 ओवर में 165 रन पर सिमट गई और उसने मैच और सीरीज दोनों को गंवा दिया. 


केशव महाराज की हैट्रिक


केशव महाराज ने वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में हैट्रिक लेने का करिश्मा किया. 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर केशव ने खतरनाक दिख रहे पॉवेल को पवेलियन भेजा. इसके बाद जेसन होल्डर को केशव ने बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. केशव ने हैट्रिक लेने का खास मौका हाथ से जाने नहीं दिया डी सिल्वा को बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया.


केशव ने हैट्रिक लेने के बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल पांच विकेट लिए. इससे पहले रबाडा ने वेस्टइंडीज के ऊपरी क्रम की तीन विकेट लेकर कमर तोड़ दी थी. रबाडा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 298 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की पहली पारी 149 पर ही सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए, लेकिन 149 रनों की बढ़त के साथ उसने वेस्टइंडीज के सामने 324 रन की चुनौती रखी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला टेस्ट भी अपने नाम किया था.


IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, आईपीएल 14 से पीछे हटा दिग्गज खिलाड़ी