NZ vs SL Innings Report: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. इस टीम को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा. वहीं, श्रीलंका का दूसरा बल्लेबाज 30 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा.


कुसल परेरा का अर्धशतक, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कुसल परेरा ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ओपनर पथूम निशंका ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए. कुसल मेंडिस 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. सदीरा समरविक्रमा ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए. इसके बाद चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा और चमिका करूणारत्ने ने क्रमशः 8, 16, 19 और 6 रनों का योगदान दिया. श्रीलंकाई टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.


नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिया अहम योगदान...


हालांकि, लोअर ऑर्डर बैट्समैन महीश तीक्ष्णा ने जरूर संघर्ष दिखाया. महीश तीक्ष्णा ने 91 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. इसके अलावा दिलशान मधुशंका ने 48 गेंदों पर 19 रन बनाए. इस तरह महीश तीक्ष्णा और दिलशान मधुसंका के बीच आखिरी विकेट के लिए 43 रनों रनों की पार्टनरशिप हुई. जिसके बदौलत श्रीलंकाई टीम 171 रनों तक पहुंच पाई. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम 150 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.


कीवी गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेके


न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे कामयाब गेंदबाद रहे. ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और रचिन रवीन्द्र ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. टिम साउथी को 1 कामयाबी मिली.


बताते चलें कि यह मुकाबला न्यूजीलैंड के लिहाज से बेहद अहम है. अगर कीवी टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती है. वहीं, अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की उम्मीदों को बल मिलेगा. हालांकि, श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है. न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


NZ vs SL: पाकिस्तान के लिए जरूरी है न्यूजीलैंड की हार, श्रीलंका की जीत ही बचा सकती है सेमीफाइनल का सपना


NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लॉकी फर्ग्यूसन की हुई वापसी; श्रीलंका में भी एक बदलाव