ICC Cricket World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मैच में शानदार शुरुआत की है. न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और न्यूज़ीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड के लिए सालों से एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज रहे हैं। खासतौर पर, नए गेंद से बोल्ट विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा होते हैं।


बोल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड


श्रीलंका के खिलाफ इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा ने एक छोर से तेज-तर्रार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी छोर से ट्रेंट बोल्ट लगातार विकेट चटकाते ही चले गए। उन्होंने एक के बाद एक श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इन विकेटों के साथ ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट लेते ही वर्ल्ड कप हिस्ट्री में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। 


इसके साथ ही ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड के लिए ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 50 विकेट हासिल किए हैं। इस ख़बर को लिखे जाने तक ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप में 52 विकेट पूरे कर लिए हैं। बोल्ट ने वर्ल्ड कप में कुल 28 मैच खेले हैं, जिनमें 24.17 की औसत और 4.83 की इकोनॉमी रेट से कुल 52 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि 3 पारियों में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट चटकाना रहा है। बोल्ट के वर्ल्ड कप करियर की एक और खास बात है कि उन्होंने अभी तक 22 ओवर मेडन किए हैं।


ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठें गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा वसीम अकरम (55), लसिथ मलिंगा (56), मिचेल स्टार्क (59), मुथैया मुरलीधरन (68), और ग्लेन मैकग्राथ (71) भी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: टूट जाएगा पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना? जोस बटलर ने दे दी वॉर्निंग