Cricket Trolling: IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की एक पोस्ट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ पड़े हैं. एक तरफ KKR और गौतम गंभीर के फैंस धोनी को ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी और धोनी के फैंस KKR और गंभीर को टारगेट किए हुए हैं. यह सब KKR की एक पोस्ट के बाद से शुरू हुआ.


दरअसल, एशेज के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड  के आखिर दो विकेट झटकने के लिए आक्रामक फिल्ड सेट की थी. ऑस्ट्रेलिया के 9 फिल्डर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घेरकर खड़े थे. KKR ने सिडनी टेस्ट की इस तस्वीर के साथ 2016 के एक पुराने IPL मैच की तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में KKR के फिल्डर्स एमएस धोनी को घेरकर खड़े थे. गौतम गंभीर ने धोनी के खिलाफ यह आक्रामक फिल्ड लगाई थी. KKR ने इन दोनों फोटो को साथ डालकर लिखा था, 'टेस्ट क्रिकेट का यह क्लासिक मूव आपको एक टी20 मास्टरस्ट्रोक की याद दिलाएगा.' बस इसी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जंग चालू हो गई.






धोनी के फैंस को लगा कि KKR की टीम दिग्गज बल्लेबाज माही की तुलना एंडरसन और ब्रॉड की बल्लेबाजी से कर रहे हैं तो वे KKR को ट्रोल करने लगे. KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को भी इस दौरान ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. धोनी के साथी और सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी KKR को जवाब दिया. इसके बाद धोनी के फैंस को जवाब देने के लिए गंभीर आर्मी भी मैदान में कूद पड़ी और धोनी को ट्रोल करने लगी.


















IPL 2016 में धोनी पुणे की टीम के कप्तान थे. उस समय वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. लेग स्पिन गेंदबाजों के सामने वे असहज हो रहे थे. इसीलिए KKR कप्तान गौतम गंभीर ने उनके सामने स्पिनर पीयूष चावला को बॉलिंग के लिए लगाया था और पिच के आसपास कई फिल्डर्स खड़े कर दिए थे.










धोनी और गंभीर के फैंस के बीच अकसर सोशल मीडिया पर टक्कर होती रहती है. इसका बड़ा कारण यह भी है कि टीम इंडिया में इन दोनों दिग्गजों की आपस में कभी अच्छी नहीं बनी. गंभीर कई मौकों पर धोनी की आलोचना करते भी देखे जाते हैं.


IND vs WI: फरवरी में वेस्टइंडीज का भारत दौरा, इस वजह से वेन्यू में हो सकता है फेरबदल


Sri Lanka Cricket: खिलाड़ियों के संन्यास से परेशान हुआ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बनाया ये कठोर नियम