IND vs WI: भारत में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. आने वाले वक्त में मामले और बढ़ने की आशंका है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक तीसरी लहर का पीक फरवरी के दूसरे सप्ताह में रहेगा. यही वो समय है जब वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भी भारत में होगी. विंडीज टीम को यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना है. यह सभी मैच अलग-अलग वेन्यू (Venue) पर खेले जाने हैं, हालांकि BCCI इनमें अब फेरबदल कर सकता है.


एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए BCCI इन मैचों को कम से कम वेन्यू पर कराने पर विचार कर रहा है. BCCI के एक अधिकारी के हवाले से आई इस रिपोर्ट में कहा गया है, 'सीरीज को लेकर मुश्किलें सामने आ रही हैं. फरवरी में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो 6 मैचों को अलग-अलग वेन्यू पर कराने की बजाय एक या दो वेन्यू पर ही कराया जा सकता है. फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सही समय पर फैसला किया जाएगा.'


Cricket & Social Media: बेटी से डांस सीखते नजर आए David Warner, अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख भी वेन्यू बदलने को लेकर राजी है. उनका कहना है कि उनके पास अब तक BCCI की ओर से वेन्यू बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है लेकिन अगर कोरोना के चलते ऐसा होता है तो वे इसके लिए तैयार हैं.


अभी यहां होने हैं मुकाबले
पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है. इसके बाद अगले मुकाबले जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं. यह सभी मुकाबले 6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे.


ICC Player of the Month: दिसंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, अपने फेवरेट को जिताने के लिए ऐसे करें वोट