Mohammad Kaif on India's Opening Batters: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का जोड़ीदार चुनना एक बड़ी चुनौती होगी. दरअसल, इस वक्त टीम में शामिल आधा दर्जन खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. इशान किशन, शिखर धवन, केएल राहुल और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते हैं. इनके साथ ही पिछली कुछ सीरीज में हमने सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा को भी बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए देखा है. फिर संजू सैमसन भी एक समय ओपनिंग बल्लेबाज हुआ करते थे. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सलामी जोड़ी कैसी होगी, यह टीम प्रबंधन के लिए पेचिदा सवाल हो सकता है.


बहरहाल, यहां शिखर धवन का तो ओपनिंग बैट्समैन बनना तय है. लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा? इस पर मंथन जारी है. वैसे हाल ही में हुई वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे. यह जोड़ी कारगर भी रही थी. लेकिन उस वक्त टीम में केएल राहुल नहीं थे. अब जब केएल राहुल की वापसी हो गई है तो यहां बदलाव संभव हो सकता है. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, जानिये...


हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कैफ ने कहा, 'वनडे में पहले केएल राहुल 5वें क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. लेकिन अगर वह मैच प्रैक्टिस करना चाहेंगे तो वह यहां ओपन कर सकते हैं. वैसे, शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में हैं. विंडीज दौरे पर उन्होंने धवन के साथ अच्छी साझेदारियां की थी तो धवन के साथ गिल भी उतर सकते हैं. ऐसे में केएल राहुल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.'


वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने तीन वनडे मैचों में 102.50 के दमदार बल्लेबाजी औसत के साथ 205 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. गिल ने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े थे.


यह भी पढ़ें..


Tejaswin Shankar: 15 साल की उम्र में तेजस्विन ने अपने पिता को लिखा था एक इमोशनल लेटर, इसी के बाद मिली थी एथलेटिक्स में करियर बनाने की इजाजत


IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे