Shikhar Dhawan Video India vs Zimbabwe: भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. धवन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनसे एक रिपोर्टर सवाल पूछता है, जिसे वे समझ नहीं पाते हैं. धवन उस रिपोर्टर के एक्सेंट को नहीं समझ पाते हैं और उससे सवाल रिपीट करने के लिए कहते हैं. यह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.


धवन ने हरारे में होने वाली वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उनसे एक रिपोर्टर सवाल पूछता है. लेकिन धवन उसके एक्सेंट की वजह से समझ नहीं पाते. लिहाजा वे मुस्कुराते हुए रिपोर्टर से सवाल दोहराने के लिए कहते हैं. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस पर फैन्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 


गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच 20 और 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. शाहबाज पहली बार भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं. उन्हें वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया है. सुंदर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.


भारत इस सीरीज के बाद 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेगा. टीम इंडिया इसमें पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी.






यह भी पढ़ें : Watch: युवराज सिंह ने बैक टू बैक सिक्स लगाकर दिया मैदान में वापसी का संकेत, पूर्व क्रिकेटर्स से मिले ये रिएक्शंस


Video: Rohit Sharma को देखने पहुंचे फैन्स ने लगाया ट्रैफिक जाम, देखें कैसे रेस्टोरेंट में फंस गए कप्तान