Ravindra Jadeja and CSK: IPL 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थी. अब कुछ रिपोर्ट्स में यह साफ कहा जा रहा है जडेजा और CSK ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला कर लिया है. संभव है कि अगले कुछ दिनों में इन दोनों में से कोई एक पक्ष इस बात का एलान भी कर दे. बहरहाल, इन सब के बीच यह सवाल चर्चा में आ रहा है कि CSK से अलग होने के बाद रवींद्र जडेजा किस फ्रेंचाइजी की ओर से खेल सकते हैं? हम यहां इसी सवाल के जवाब में एक छोटा सा विश्लेषण लाए हैं.


1. मुंबई इंडियंस: इस IPL में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था. मुंबई को इस सीजन में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की कमी सबसे ज्यादा खली थी. हार्दिक के विकल्प के तौर पर तो मुंबई के पास कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन वह क्रुणाल का विकल्प नहीं खोज पाई. क्रुणाल स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते थे. अगर मुंबई इंडियंस रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करने में कामयाब रहती है तो उसकी बड़ी समस्या हल हो सकती है. हालांकि मुंबई को इसके लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ सकता है. संभव है कि पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की मुंबई से छुट्टी हो जाए. जडेजा को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ में मुंबई सबसे आगे भी नजर आ रही है.


2. पंजाब किंग्स: IPL के इस सीजन में राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स के लिए स्पिनर की अच्छी भूमिका तो निभाई लेकिन कई मौकों पर वह ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सके. ऐसे में पंजाब की टीम एक अनुभवी स्पिनर की तलाश में है. जडेजा यहां एक दमदार विकल्प साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ जडेजा पंजाब की बैटिंग लाइन-अप को भी गहराई देंगे. संभव है कि पंजाब की टीम शाहरुख खान जैसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज कर जडेजा को अपने पाले में शामिल कर ले.


3. सनराइजर्स हैदराबाद: हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पास दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है. स्पिनर में भी उनके पास वाशिंगटन सुंदर है. लेकिन वाशिंगटन के ज्यादातर वक्त तक चोटिल रहने की समस्या के चलते सनराइजर्स फ्रेंचाइजी भी रवींद्र जडेजा पर दांव लगा सकती है. अब्दुल समद और श्रेयस गोपाल को रिलीज कर सनराइजर्स हैदराबाद रवींद्र जडेजा को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के बारे में सोच सकती है.


यह भी पढ़ें..


क्या Asia Cup 2022 में टीम इंडिया होगी फेवरेट? पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब  


World Test Championship: ये चार टेस्ट सीरीज तय करेंगी फाइनलिस्ट, अभी ऐसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति