Ashes Series: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. वे टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉट आउट रहने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एडिलेड के ओवल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश टीम 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जेम्स एंडरसन इस पारी में 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे. 


ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी


1. जेम्स एंडरसन: महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके एंडरसन अपना 167वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्हें टेस्ट की 233 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला. इनमें उन्होंने 1253 रन बनाए. वे 100 बार नॉट आउट रहे.


2. कर्टनी वॉल्स: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स ने 132 मैचों की 185 पारियों में बल्लेबाजी की. इनमें वे 61 बार नॉट आउट रहे.


3. मुथैया मुरलीधरन: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों की 164 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1261 रन बनाए. वे 56 बार नॉट आउट रहे.


4. बॉब विलिस: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बॉब विलिस टेस्ट में 55 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने 90 मैचों की 165 पारियों में बल्लेबाजी की है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 840 रन दर्ज हैं.


5. क्रिस मार्टिन: न्यूजीलैंड के इस मीडियम पेसर के नाम 52 बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है. मार्टिन को 71 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में केएल राहुल होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, BCCI ने की घोषणा


IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी की एक और बड़ी डील, गौतम गंभीर को बनाया टीम का मेंटर