IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं.


इससे पहले रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. लेकिन चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. अब रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी गई है. इसी के साथ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल का मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करना भी लगभग तय माना जा रहा है.






साल 2018 में भी केएल राहुल ने टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था लेकिन वह उस दौरे में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. राहुल ने 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट की 4 पारियों में 7.50 की औसत से महज 30 रन बनाए थे.


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें..


Pakistan Super League: IPL 2021 में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब PSL 2022 के सबसे महंगे ड्राफ्ट में शामिल हुए ये तीन खिलाड़ी


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में स्पिनर्स के मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे, ये हैं आंकड़े