Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को एलान किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) होंगे. उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उप कप्तान बनाया गया है, जो पिछले दिनों चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम इंडिया की कमान भविष्य में किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी. 


ये बोले सलमान बट्ट 


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में पंजाब की कप्तानी भी की है. बट्ट ने कहा कि राहुल के पास आईपीएल में अच्छी टीम नहीं थी फिर भी उन्होंने खुद टीम को संभाला और टूर्नामेंट में आगे तक ले गए. राहुल बेहतरीन गेम प्लान बनाते हैं और बढ़िया साझेदारी करते हैं. इस आधार पर कहा जा सकता है कि वे उप कप्तान की जिम्मेदारी को अच्छी तरह संभाल सकते हैं.


IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कप्तान Virat Kohli ने शेयर की तस्वीरें


सलमान बट्ट ने कहा कि केएल राहुल टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. पाक के पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, कोई भी क्रिकेट बोर्ड उस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाता है, जिसमें भविष्य में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता नजर आती है. केएल राहुल ने आईपीएल में अच्छी कप्तानी की है और भविष्य में वे टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं. उन्होंने बीसीसीआई के इस फैसले को सही बताया. सलमान बट्ट अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट जगत के तमाम मुद्दों को लेकर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं. 


IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- तेज गेंदबाजी भारत की ताकत, दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज भी ये ही जितवाएंगे