IPL 2022: हाल ही में जिंबाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने वाली लखनऊ टीम ने एक और बड़ी डील साइन की है. आईपीएल की इस नई टीम ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को मेंटर बनाया है. गौतम गंभीर वर्तमान में दिल्ली से लोकसभा सांसद भी हैं.


गौतम गंभीर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल विजेता रहा है. हालांकि दिल्ली की कप्तानी में वे कुछ खास सफल नहीं रहे थे और बीच सीजन में उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.


लखनऊ टीम का मेंटर बनने के बाद गौतम गंभीर ने संजीव गोयनका को धन्यवाद कहा है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'इस टूर्नामेंट में फिर से शामिल होना सौभाग्य की बात है. लखनऊ टीम में मेंटर के रूप में मुझे शामिल करने के लिए डॉ. गोयनका को धन्यवाद. मेरे अंदर जीतने की आग अभी भी बनी हुई है. एक विजेता की विरासत छोड़ने की ललक आज भी मुझे उत्साहित करती है. मैं ड्रेसिंग रूम में रहने के लिए बल्कि यूपी की आत्मा और जोश के लिए इस टूर्नामेंट में फिर से भाग ले रहा हूं.'






लखनऊ आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. गोयनका ग्रुप ने इसे करीब 7 हजार करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ के साथ अहमदाबाद भी आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नजर आएगी.


यह भी पढ़ें..


Pakistan Super League: IPL 2021 में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब PSL 2022 के सबसे महंगे ड्राफ्ट में शामिल हुए ये तीन खिलाड़ी


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में स्पिनर्स के मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे, ये हैं आंकड़े