KKR vs LSG Head to Head, Match Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ की टीम यदि इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्की कर लेगी. कोलकाता की टीम को इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, ताकि नेट रनरेट भी बेहतर हो सके. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा.


लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस मैच में टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.


लखनऊ के लिए जीत जरूरी


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. अभी तक लखनऊ ने 13 मैचों में 7 जीते हैं और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में जगह को पक्का कर लेगी. लेकिन यदि टीम इस मैच में हारती तो उसे फिर अन्य मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


कोलकाता और लखनऊ के बीच में अभी तक आईपीएल में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.


जानिए किसकी होगी जीत


कोलकाता और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में लखनऊ टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. हालांकि अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता की टीम काफी मजबूत जरूर है. इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली. दूसरी पारी में ओस की भूमिका होने की वजह से लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान काम हो जाएगा. हमारे अनुसार इस मैच में लखनऊ का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: पिछले सीजन लगाई थी शतकों की झड़ी, इस सीजन जोस बटलर ने शून्य पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड