Sunil Gavaskar On Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल ने IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को दीवाना बनाया है. सीज़न में खेले गए 14 मैचों में जयासवाल बेहद ही आक्रामक रूप में दिखाई दिए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज़ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यशस्वी के इसी प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर काफी प्रभावित दिखाई दिए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ को टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है. 


सुनील गावस्कर को लगता है कि जयासवाल तैयार हैं और उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए. 14 मैचों में जयसवाल ने 48.08 की औसत और 163.61 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. इसके साथ उन्होंने एक सीज़न में बतौर अपकैप्ड प्लेयर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पहले ये रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम पर दर्ज था. 


इसी बीच सुनील गावस्कर ने जयासवाल को लेकर बात करते हुए कहा, “अगर एक बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में 20-25 गेंदों में 40-50 रन बना रहा है, तो वह टीम के लिए अच्छा कर रहा है. लेकिन अगर वह ओपनर है, तो आप चाहोगे कि वह 15 ओवर तक खेले. अगर वह उस वक़्त तक शतक बना लेता है, तो आपकी टीम का टोटल आसानी से 190-200 का आंकड़ा पार कर लेगा. यही कारण है कि यशस्वी ने इस सीजन में जिस तरह से बल्लेबाजी की है और मुझे बहुत खुश किया है. वह एक तकनीकी बल्लेबाज भी है.”


‘वह तैयार और उसे मौका दिया जाना चाहिए’


पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह तैयार है और उसे मौका दिया जाना चाहिए. जब एक खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में होता और उसे मौका मिलता है, तो उसका कॉन्फिडेंस भी आसमान छूता है. खासकर एक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में हमेशा संदेह होता है, 'क्या मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार हूं?’ अगर उस वक़्त आपकी फॉर्म अच्छी नहीं तो आपका संदेह और बढ़ जाता है. इसलिए, उस वक़्त फॉर्म में होना ज़रूरी है.” 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का पृथ्वी शॉ को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा