DC vs CSK, Indian Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में इस सीजन का 67वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली की टीम में ललित यादव की वापसी हुई है.


दिल्ली की टीम में जो 2 बड़े बदलाव किए गए हैं उसमें ललित यादव के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया की भी वापसी देखने को मिली है. इस सीजन दोनों टीमें दूसरे बार आमने-सामने हैं. पिछली बार चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से मात दी थी.


हमें हर मैच से कुछ सीखने की जरूरत – धोनी


इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हम इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं. यह दिन का गेम है और पिच में धीमापन खेल आगे बढ़ने के साथ देखने को मिलेगा. इसीलिए हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे टूर्नामेंट में आपको अच्छे और खराब मैच दोनों देखने को मिलेंगे. ऐसे में आपको हर मैच से सीखने की जरूरत है और मैं यही चीज अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं.


डेविड वॉर्नर ने इस मैच में टॉस के बाद कहा कि हम इस सीजन लगातार निरंतरता के साथ नहीं खेल सके. हम अपने होम ग्राउंड पर भी बेहतर तरीके से तालमेल नहीं बैठा सके. आज हमारे पास इस सीजन का बेहतर तरीके से अंत करने का मौका है.






यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया.


चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.


 


खबर में अपडेट जारी है...


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड क्लब में शामिल हुए यशस्वी, अर्धशतक लगाकर हासिल की उपलब्धि