Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने काफी नाम कमाया है. आईपीएल में हार्दिक पांड्या का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल 2022 में अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना कर हार्दिक पांड्या ने लोगों में काफी सारी नई उम्मीदें जगा दी है. आईपीएल 2023 के लिए हार्दिक एक बार फिर अपनी टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ चुके हैं. उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनके परिवार की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि, उनके कप्तान टीम के साथ जुड़ चुके हैं.


गुजरात टाइटंस ने ट्विटर पर कुछ पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. गुजरात ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, हमारा कप्तान आ गया है, स्वागत नहीं करोगे? आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के ऊपर इस साल पिछली बार से ज्यादा दबाव होगा क्योंकि उन्हें अपना जीता हुआ टाइटल डिफेंड करना है अब देखना होगा कि वह ऐसा कर पाते हैं या नहीं.



हार्दिक और आईपीएल का कनेक्शन


हार्दिक का आईपीएल के साथ एक गहरा रिश्ता है. हार्दिक पांड्या के करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने में आईपीएल का एक बड़ा हाथ रहा है. आईपीएल के जरिए ही हार्दिक ने दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया था, जिसके बाद वह हर साल मुंबई इंडियंस के लिए शानदार परफॉर्मेंस करते रहे और धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर भी बन गए. अब हार्दिक पांड्या को एक सफल कप्तान के तौर पर भी देखा जाता है क्योंकि उन्होंने आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए पहली बार में ही चैंपियन बना दिया था.


पहली बार में अपनी आईपीएल टीम को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को अब भारतीय वाइट बॉल क्रिकेट का उप-कप्तान भी बना दिया गया है. आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद से लेकर अभी तक हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम की भी कई बार कप्तानी की है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी और भारतीय टीम को जीत भी दिलाई थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर होगा ऋषभ पंत का जर्सी नंबर! मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कारण