IPL Hat-Tricks List: IPL में अब तक 21 बार गेंदबाजों ने विकटों की हैट्रिक लगाई है. सबसे पहली बार यह करिश्मा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने किया था. उन्होंने पहले सीजन में किंग्स-11 पंजाब के खिलाफ बैक टू बैक तीन विकेट झटके थे. इस पहले सीजन में ही कुल तीन हैट्रिक लगी थी. दूसरे सीजन में भी तीन हैट्रिक लगी. यहां दिलचस्प बात यह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एक बार IPL में हैट्रिक ले चुके हैं.

IPL में 14 बार भारतीय गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है, वहीं 7 बार विदेशी गेंदबाजों ने यह कमाल किया है. अमित मिश्रा और युवराज सिंह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार हैट्रिक ली है.

IPL सीजन गेंदबाज टीम बल्लेबाज विपक्षी टीम
2008 लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स इरफान पठान, पीयूष चावला, वीआरवी सिंह किंग्स-11 पंजाब
2008 अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा, आर पी सिंह डेक्कन चार्जर्स
2008 मखाया नतिनी चेन्नई सुपर किंग्स सौरव गांगुली, देबब्रत दास, डेविड हुसै कोलकाता नाइट राइडर्स
2009 युवराज सिंह किंग्स-11 पंजाब रॉबिन उथप्पा, जैक्स कालिस, मार्क बाउचर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
2009 रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद अभिषेक नायर, हरभजन सिंह, जेपी डुमिनी मुंबई इंडियंस
2009 युवराज सिंह किंग्स-11 पंजाब हर्षल गिब्स, एंड्र्यू सायमंड्स, वेणुगोपाल राव डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
2010 प्रवीण कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर डेमियन मार्टिन, एस नरवाल, पी डोगरा राजस्थान रॉयल्स
2011 अमित मिश्रा किंग्स-11 पंजाब आर मैक्लाॉरेन, मंदीप सिंह, रेयॉन हैरिस डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
2012 अजित चांडिला राजस्थान रॉयल्स जेस्सी रायडर, सौरव गांगुली, रॉबिन उथप्पा पुणे वॉरियर्स
2013 सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स डेविड हुसै, अजहर महमूद, गुरुकिरत सिंह किंग्स-11 पंजाब
2013 अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार, आर शर्मा,  अशोक डिंडा पुणे वॉरियर्स
2014 प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स मनीष पांडे, युसूफ पठान, टेन डोस्चेट कोलकाता नाइट रायडर्स
2014 शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स शिखर धवन, हेनरिक्स, कर्ण शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद
2016 अक्षर पटेल किंग्स-11 पंजाब दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा गुजरात लायंस
2017 सैमुअल बद्री रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पार्थिव पटेल, मैक्लाघन, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस
2017 एंड्र्यू टाई गुजरात लायंस अंकित शर्मा, मनोज तिवारी, शार्दुल ठाकुर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
2017 जयदेव उनादकट राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद
2019 सैम करन किंग्स-11 पंजाब हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एस लामिछाने दिल्ली कैपिटल्स
2019 श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोयनिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2021 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर मुंबई इंडियंस
2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स

यह भी पढ़ें...

IPL 2023: टॉस से लेकर DRS और इम्पैक्ट प्लेयर तक, जानें इस बार IPL में कितने बदले हैं नियम