Delhi Capitals Captain: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस आईपीएल सीजन में एक खिलाड़ी है, जिसे उनकी टीम, कोच और फैन्स के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी का नाम ऋषभ पंत है. ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. इस वजह से पंत पिछले कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं और अब आईपीएल के पूरे सीजन से भी बाहर हो चुके हैं.


आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है और टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम ऋषभ पंत को मिस कर रही है. खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग अपने कप्तान पंत को सबसे ज्यादा याद कर रहे हैं. उनका मानना है कि कोई भी पंत की कमी पूरी नहीं कर सकता है. 


रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ऋषभ पंत हमारी टीम की दिल और आत्मा है. रिकी पोंटिंग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वह अगर मैच न खेल पाएं तो कम से कम डगआउट में हमारे साथ मौजूद रहे और अगर यह भी संभव न हो तो भी हम उन्हें हर संभव तरीके से टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे. हम उनका जर्सी नंबर अपनी शर्ट या टोपी पर मेंशन कर सकते हैं. हमें सिर्फ सबको यह बताना है कि वह (पंत) हमारे साथ हो या न हो लेकिन वह हमारे कप्तान हमेशा रहेंगे. 


कोई नहीं ले सकता पंत की जगह


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोंटिंग ने आगे कहा कि, पंत का न होना टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है और इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा, कि हम टीम में उनकी जगह किसे लाते हैं. हम हर हाल में उन्हें मिस करेंगे. इस आईपीएल सीजन में पंत के ना होने पर दिल्ली कैपिटल्स के तत्कालिक कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. 


इसके अलावा दिल्ली के पास विकेटकीपिंग के लिए इंग्लैंड के फिल शॉल्ट का विकल्प मौजूद हैं. वहीं, अनकैप्ड विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया, शेल्डन जैक्सन, अभिषेक पोरेल और विवेक सिंह को भी ट्रेनिंग सेशन्स दिए जा रहे हैं. इन विकेटकीपर्स में से किसी एक को पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोंटिंग ने इस बात को माना है कि चाहे कोई भी टीम में शामिल हो लेकिन कोई भी ऋषभ पंत की जगह नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि, सरफराज खान और यश धुल जैसे खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिल सकता है. हमारे पास रोवमेन पॉवेल है और अक्षर की बल्लेबाजी में भी काफी सुधार आया है, इसलिए हम ऋषभ पंत की जगह एक कवर ढूंढने की कोशिश करेंगे. 


यह भी पढ़ें: 5 Biggest Cricket Controversies: क्रिकेट वर्ल्ड के पांच सबसे बड़े विवाद की कहानी, जिसमें चीटिंग हुई और जानलेवा हमला भी