Royal Challengers Bangalore: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने 2 पूर्व खिलाड़ियों के सम्मानित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले 26 मार्च को एक अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया. इस दौरान क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इस इवेंट से पहले आरसीबी टीम के कई खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए.


आरसीबी टीम को पूर्व कप्तान विराट कोहली भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखे, इसके अलावा उनके और ग्लेन मैक्सवेल के बीच की जुगलबंदी भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आईं जिसके वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए पहली बार आरसीबी के सभी खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. इस अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी महिला टीम की खिलाड़ियों ने भी शिरकत की जिसमें सोफी डिवाइन सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थीं.






















रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगभग 3 साल के बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी, जिसको लेकर फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आगामी सीजन में आरसीबी की टीम अपना पहला होम मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है.


इस बार सभी की नजरें फिर से कोहली और मैक्सवेल पर


पिछले सीजन में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद फ्रेंचाइजी को थी वह वैसा करने में कामयाब नहीं हो सके थे, जिसके चलते आरसीबी की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए तो क्वालीफाई कर गई थी, लेकिन उसे क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसी के बाद आरसीबी फैंस का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया था.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: ऋषभ पंत की रिकवरी पर रिपोर्टर ने पूछा सवाल तो उर्वशी रौतेला ने दिया ये जवाब?, वीडियो हुआ वायरल