India vs Australia 2nd T20 Pitch Report: भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. विशाखापट्टनम टी20 मैचों में खूब रने, दोनों टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन क्या तिरुवनंतपुरम में भी बल्लेबाजों की मौज होगी या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे? अब तक इस मैदान पर 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं.


क्या कहते हैं ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े


आंकड़े बताते हैं कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं. यानि, बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना आसान नहीं होता है. इस पिच पर लो स्कोरिंग मैच हुए हैं. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं. इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में एवरेज स्कोर महज 114 रन रहा है. वहीं, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है. अब तक 2 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि 1 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.


सीरीज में 2-0 की बढ़त के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया


बताते चलें कि इससे पहले भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया. वहीं, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 209 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इस शानदान पारी के लिए टीम इंडिया के कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: धोनी नहीं, बल्कि अपने आइडल से प्रेशर को हैंडल करना सीखे हैं रिंकू सिंह, पढ़ें लेटेस्ट इंटरव्यू में क्या कुछ बताया


IPL 2024: कल बंद हो जाएगी ट्रेड विंडो, अब तक इन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली; हार्दिक बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान?