IPL 2024 Trade Window: IPL 2024 के लिए 26 नवंबर यानी कल का दिन बेहद खास है. इस दिन सभी 10 फ्रेंचाइजी की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ जाएगी. इसी के साथ ट्रेड विंडो भी खत्म हो जाएगी. ऐसे में अगले 24 घंटों में कुछ बड़े ट्रेड और ट्रांसफर देखने को मिल सकते हैं. अब तक महज तीन खिलाड़ियों के ट्रांसफर हुए हैं और चौथा नाम हार्दिक पांड्या का चल रहा है, जिस पर आधिकारिक बयान आना बाकी हैं.


अब तक इन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली
22 नवंबर को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ट्रेड हुआ. इसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (7.75 करोड़ रुपए) और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाज आवेश खान (10 करोड़) की अदला-बदली की. यानी अब आवेश खान रॉयल्स की जर्सी में और देवदत्त पडीक्कल जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे. इससे पहले एक और ट्रांसफर हुआ था. तीन नवंबर को रोमारियो शेफर्ड मुंबई इंडियंस में चले गए थे. वह पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वाड का हिस्सा थे.


क्या हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई के अगले कप्तान?
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2023 के बाद से ही मुंबई इंडियंस के संपर्क में थे. वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही उनके और मुंबई फ्रेंचाइजी के बीच बात पक्की हो गई थी. अब केवल ऑफिशियल फॉर्मलिटी निभाना बाकी है. ऐसे में हार्दिक का मुंबई इंडियंस में जाना लगभग तय है. सवाल बस यह उठ रहा है कि क्या अब मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे या मुंबई ने रोहित को रिलीज करने का प्लान बना लिया है. यह भी आसार है कि मुंबई रोहित के बदले गुजरात से हार्दिक का ट्रांसफर कर रही हो. 


बड़े खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
कल रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद रिलीज खिलाड़ियों और नए रजिस्टर्ड प्लेयर्स के नीलामी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. माना जा रहा है कि कई महंगे विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां रिलीज कर सकती हैं. इनमें बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन और हैरी ब्रूक जैसे नाम हैं. बता दें कि IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होनी है.


यह भी पढ़ें...


Sam Curran: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स? जानें क्यों बन रहे ये आसार