Imam Ul Haq Wedding: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ने वाले बाबर आजम एक शादी में नजर आए हैं. यह शादी उनके साथी खिलाड़ी और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की है. लाहौर में हो रही इस शादी में बाबर को कव्वाली नाइट्स का मजा लेते देखा गया. यहां उनके साथ पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी मौजूद थे, जो कव्वाली पर जमकर झूम रहे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाबर और सरफराज नीचे बैठकर कव्वाली का लुत्फ ले रहे हैं. इस दौरान 'मेरा पिया घर आया' गीत पर सरफराज जिस अंदाज में कव्वाल का साथ दे रहे हैं, उसे देखकर बाबर आजम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.






बता दें कि इमाम-उल-हक का निकाह 25 नवंबर यानी आज होना है. इससे पहले यह कव्वाली नाइट्स रखी गई थी. अब निकाह के एक दिन बाद यानी 26 नवंबर को रिसेप्शन रखा जाएगा.


कप्तानी छोड़ चुके हैं बाबर
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने न केवल वनडे बल्कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है. अब आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी जगह शान मसूद पाक टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे.


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी पाक टीम
बाबर आजम, सरफराज और इमाम-उल-हक तीनों ही पाकिस्तान की उस स्क्वाड का हिस्सा है, जो दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहल मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले पीसीबी ने रावलपिंडी में एक कैंप आयोजित किया है. यह कैंप 28 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 30 नवंबर को पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी.


यह भी पढ़ें...


AUS vs PAK: 'वे बस हमेशा कप्तान बदलते हैं', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कसा तंज