Rinku Singh Interview: पिछले करीब एक साल में साल में रिंकू सिंह का नाम काफी लोकप्रिय हो गया है. खासतौर पर आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए एक मैच के दौरान आखिरी पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर मैच जिताने के बाद रिंकू सिंह का नाम विश्व क्रिकेट में लोकप्रिय हो गया. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला, और उन्होंने वहां भी उसी भूमिका को अच्छे से निभाया, जो वो आईपीएल में अपनी टीम केकेआर के लिए निभा रहे हैं.


रिंकू सिंह का आदर्श कौन है?


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में रिंकू सिंह ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर एक मुश्किल परिस्थिति में 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, और अपनी टीम को सिर्फ एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी. इस छोटी और मैच विनिंग पारी के बाद रिंकू सिंह की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई इस टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ही टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में कई खुलासे किए हैं.


सुरेश रैना को अपना आइडल एंड इंसपिरेशन यानी आदर्श और प्रेरणा का स्त्रोत मानने वाले रिंकू सिंह ने अपने इस लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, मैं सुरेश रैना भैया का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उन्हें कॉपी करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने मेरे जीवन और करियर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने बैट से लेकर पैड तक, सबकुछ में मेरी मदद की है. वो मुझे बिना मांगे भी सबकुछ भेज देते थे. वह मेरे लिए सबकुछ हैं. मुझे जब भी कोई संदेह होता है, तो रैन भैया को कॉल करता हूं. वह मेरे लिए बड़े भाई से भी बढ़कर हैं. उन्होंने मुझे सिखाया है कि प्रेशर को कैसे हैंडल करते हैं.


वर्ल्ड कप खेलना है सपना


रिंकू सिंह ने सुरेश रैना द्वारा दी गई सलाह के बारे में बताया कि, उन्होंने मुझसे कहा कि, टाइम ले, 4-5 बॉल ले, सेटल हो, फिर अपने हाथ खोल. उनके वो टिप्स और एडवाइज ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में मेरी खूब मदद की है.  


इसके अलावा रिंकू सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, "मैं अलिगढ़ से आईपीएल और इंडिया के लिए खेलने वाला पहला खिलाड़ी हूं, और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह वर्ल्ड कप में अपने देश को रिप्रेजेंट करें. मैं भी वही सपना देख रहा हूं, और उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत कर रहा हूं. मुझे जब भी, जहां भी, जिस भी फॉर्मेट में मौका मिलेगा, मैं अपना 100 पर्सेंट दूंगा."


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा