IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एक बार फिर भारत को हराया, अंडर 19 विश्व कप के खिताब पर किया कब्जा

IND vs AUS U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मैच में हराकर अंडर 19 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. उसने फाइनल में 79 रनों से जीत दर्ज की.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 11 Feb 2024 09:03 PM
IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर किया कब्जा, भारत को 79 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. उसने फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिनों में दूसरी बार भारत को फाइनल में हराया है. इससे पहले टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 50 ओवरों में 253 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई. टीम ने 174 रन बनाए. उसे 79 रनों से शिकस्त मिली.


भारत के लिए आदर्श सिंह ने 47 रनों की पारी खेली. मुरुगन अभिषेक ने 42 रन बनाए. नमन तिवारी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले राज लिम्बानी और नमन ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. राज ने 3 विकेट झटके. नमन को 2 विकेट मिले.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर कर रही संघर्ष

टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. नमन तिवारी एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. सौमी पांडे 8 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम 84 दिनों में दूसरी पार बार फाइनल मैच जीतने वाले है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने विश्व कप 2023 पर कब्जा किया था.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को बड़ा झटका, अभिषके हुए आउट

टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है. मुरुगन अभिषेक शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. अभिषेक को कैलम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब भारतीय टीम की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. सौमी पांडे बैटिंग के लिए पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने 40.4 ओवरों में 168 रन बनाए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: अभिषेक-नमन ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैच में रोमांच बढ़ा दिया है. हालांकि फिर भी जीत काफी मुश्किल है. अभिषेक 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. उन्होंने पिछले ओवर में छक्का लगाया है. भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 38 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बनाए. अभिषेक 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी ने 3 रन बनाए हैं. भारत को पिछले ओवर में 7 रन मिले.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को 37वें ओवर में मिले 13 रन

टीम इंडिया के लिए 37वां ओवर काफी अच्छा रहा. उसने इस ओवर से 13 रन बटोरे. अभिषेक ने लगातार दो चौके लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंडरसन ने 3 वाइड बॉल भी फेंक दी. भारत ने 37 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. अभिषेक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारत ने 35 ओवरों में बनाए 134 रन

टीम इंडिया ने 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. भारतीय टीम जीत से अभी भी 120 रन दूर है. उसके पास अब 90 गेदें बची है. अभिषेक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: हार की कगार पर टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 33 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए हैं. मुरुगन अभिषेक 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 127 रनों की जरूरत है. उसके पास पर्याप्त ओवर बचे हैं. लेकिन विकेट नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को लगा 8वां झटका

टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा. राज लिम्बानी जीरो पर आउट हुए. उन्हें राफ मैकमिलान ने चलता किया. भारत ने 31.5 ओवरों में 122 रन बनाए हैं. अभिषेक 22 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकमिलान ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट ले चुके हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारत को लगा बड़ा झटका, आदर्श 47 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर है. आदर्श सिंह आउट हो गए हैं. वे 77 गेंदों में 47 रनों की साहसिक पारी खेल कर आउट हुए. आदर्श को बियर्डमैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रेयान ने शानदार कैच लपका. टीम इंडिया की जीत की उम्मीद अब बहुत ही कम बची है. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 115 रन

भारतीय टीम ने 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए. टीम इंडिया को पिछले ओवर में सिर्फ 2 रन मिले. आदर्श सिंह 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 139 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 115 रन

भारतीय टीम ने 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए. टीम इंडिया को पिछले ओवर में सिर्फ 2 रन मिले. आदर्श सिंह 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 139 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: आदर्श ने लगातार लगाया छक्का-चौका

वाह, शानदार. आदर्श सिंह ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया. उन्होंने दबाव कम करने की पूरी कोशिश की है. इस तरह आदर्श 46 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बना चुकी है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. उसने 28 ओवरों में 6 विकेट भी गंवाए है. भारत को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत है. आदर्श सिंह 70 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुरुगन अभिषेक 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बियर्डमैन और मैकमिलान ने 2-2 विकेट लिए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा

टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. अविनाश जीरो पर आउट हुए. उन्हें राफ मैकमिलान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 25.3 ओवरों में 91 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 163 रनों की जरूरत है. कंगारू गेंदबाजी भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी हो गए हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा

टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा. प्रियांशु मोलिया 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम ने 25 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को अब कोई करिश्मा ही दिला सकता है जीत

टीम इंडिया को अब कोई करिश्मा ही खिताब दिला सकता है. फिलहाल टीम की स्थिति बुरी है. आदर्श सिंह 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रियांशु 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत ने 24 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को जीत के लिए 173 रनों की जरूरत

भारतीय टीम को जीत के लिए अभी भी 173 रनों की जरूरत है. उसने 22 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए हैं. आदर्श 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रियांशु मोलिया 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, सचिन आउट

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को खिताबी जीत से काफी दूर ले आई है. टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. सचिन महज 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैकमिलान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया के लिए सचिन-आदर्श कर रहे हैं बैटिंग

टीम इंडिया के फैंस को सचिन से काफी उम्मीद होगी. वे 7 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. आदर्श सिंह 51 गेंदें खेल चुके हैं. उन्होंने 22 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान उदय आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया के फैंस काफी निराश हैं. स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का शोर है. भारत ने 16.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने 16 ओवरों में बनाए 53 रन

टीम इंडिया फिलहाल पूरी तरह से बैकफुट पर है. भारत को 16वें ओवर में सिर्फ 1 रन मिला है. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उदय सहारन 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 50 रनों का आंकड़ा छुआ. भारत ने 14 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उदय 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 204 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने 13 ओवरों में बनाए 41 रन

भारत ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. आदर्श सिंह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान उदय सहारन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. मुशीर खान 33 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया को बियर्डमैन ने सफलता दिलाई. भारत ने 12.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारत ने 12 ओवरों में बनाए 36 रन

भारत ने 12 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉम ने 12वां ओवर किया. यह मेडन रहा. भारत के लिए मुशीर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. आदर्श ने 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया की धीमी रफ्तार

भारतीय टीम के स्कोरबोर्ड की रफ्तार काफी धीमी है. टीम ने 10 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. मुशीर 13 रन और आदर्श 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी एक-एक चौका लगा चुके हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: कंगारुओं के सामने बैकफुट पर टीम इंडिया

टीम इंडिया के बल्लेबाज फिलहाल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया को 7वें और 8वें ओवर में सिर्फ 1-1 रन मिला है. टीम इंडिया ने 8 ओवरों के बाद 20 रन बनाए. आदर्श सिंह 7 रन और मुशीर खान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया के लिए मुशीर ने लगाया चौका

टीम इंडिया के लिए छठा ओवर राहत भरा रहा. मुशीर खान के चौके की मदद से भारत ने इस ओवर से 8 रन बटोरे. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बनाए. मुशीर 7 रन और आदर्श भी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने 5 ओवरों में बनाए 10 रन

टीम इंडिया ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए. आदर्श सिंह एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुशीर खान ने 11 गेंदों में 1 रन बनाया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच को अभी तक पूरी तरह अपने हाथ में रखा है. यहां से टीम इंडिया को काफी मेहनत की जरूरत है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने 3 ओवरों में बनाए 3 रन

टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है. 3 ओवरों में सिर्फ 3 रन बने हैं और विकेट भी गिर गया है. आदर्श सिंह 8 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए हैं. मुशीर खान दूसरे पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा ओवर चार्ली एंडरसन कर रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को पहला झटका, अर्शिन आउट

ओह हो... क्या बॉल है. कैलम ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया है. अर्शिन कुलकर्णी महज 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने रेयान को कैच थमा दिया. ऑस्ट्रेलियाई फैंस झूम उठे हैं. स्टेडियम में अचानक से शोर बढ़ गया है. टीम इंडिया के फैंस निराश हैं. भारत ने 2.2 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 3 रन बनाए.

IND vs AUS U19 WC Final Live: भारत ने 2 ओवरों में बनाया सिर्फ 1 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम अटैकिंग गेम खेलने के मूड में लग रही है. कैलम का पहला ओवर मेडन रहा. उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. आदर्श सिंह एक भी रन नहीं बना सके.ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर एंडरसन ने किया. इस ओवर में टीम इंडिया को सिर्फ 1 रन मिला. अर्शिन ने खाता खोल लिया है. टीम इंडिया ने 2 ओवरों के बाद 1 रन बनाया.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया के लिए आदर्श-अर्शिन कर रहे हैं ओपनिंग

ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ओपनिंग करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कैलम विडलर को ओवर सौंपा है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया को मिला 254 रनों का लक्ष्य, राज ने लिए 3 विकेट

अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 253 रन बनाए. हरजस सिंह ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान ह्यू ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. हैरी डिक्सन ने 42 रन बनाए.


टीम इंडिया के लिए राज लिम्बानी ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए. सौम्या पांडे और मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया.


इनिंग्स ब्रेक.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान के साथ बनाए 245 रन

ऑस्ट्रेलिया पारी का 49वां ओवर भारत की ओर से मुशीर ने किया. ओलिवर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस ओवर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 10 रन बटोरे. टीम ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 245 रन बना लिए हैं. ओलिवर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: राज के ओवर से 5 रन ही बना सके ऑस्ट्रेलियाई बैटर

टीम इंडिया के ओवर से 48वां ओवर राज लिम्बानी ने किया. वे काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने इस ओवर में पांच रन दिए. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 235 रन बना लिए हैं. ओलिवर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के अब 2 ओवर बचे हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में बनाए 230 रन

ऑस्ट्रेलियाई पारी के महज 3 ओवर बचे हैं. टीम ने 47 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 230 रन बना लिए हैं. ओलिवर ने 29 रन जोड़ लिए हैं. टॉम 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने नमन तिवारी के पिछले ओवर से 7 रन बटोरे. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: राज ने टीम इंडिया को दिलाई सफलता, ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा

ओह हो...क्या कमाल की गेंद थी. राज लिम्बानी, एक बार फिर से करिश्माई गेंदबाजी करते हुए दिखे. उन्होंने एंडरसन को निपाट दिया है. एंडरसन 13 रन बनाकर आउट हुए. राज के खाते में तीसरा विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. टीम ने 221 रन बना लिए हैं.

IND U19 vs AUS U19 Final Live: मुशीर ने ओवर में दिए सिर्फ 3 रन

टीम इंडिया के लिए 45वां ओवर मुशीर खान ने किया. कमाल की बॉलिंग करते हैं मुशीर. उन्होंने इस ओवर में महज 3 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए. ओलिवर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अगला ओवर राज लिम्बानी को सौंपा है.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवरों में बनाए 207 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बना लिए हैं. ओलिवर 25 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. एंडरसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी आखिरी चरण में है. अब टीम के पास 6 ओवर बचे हैं. यहां प्लेयर्स ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेंगे.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने छुआ 200 रनों का आंकड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम ने 42 ओवरों में 6 विकेट गंवाए हैं. ओलिवर 21 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. एंडरसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए राज और नमन ने 2-2 विकेट लिए हैं. सौम्य और मुशीर एक-एक विकेट ले चुके हैं.

IND vs AUS U19 WC 2024 Final Live: मुशीर ने टीम इंडिया को दिलाया विकेट

वाह, कमाल कर दिया. मुशीर खान ने राफ मैकमिलन को चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा.मैकमिलन महज 2 रन बनाकर आउट हुए. वे मुशीर की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. उसने 40 ओवकों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए। अब चार्ली एंडरसन बैटिंग करने पहुंचे हैं. दूसरे छोर पर ओलिवर मौजूद हैं.

IND vs AUS U19 WC 2024 Final: ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा

सौम्य पांडे ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने हरजस सिंह को आउट कर दिया. हरजस 64 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. हरजस सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 38.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. ओलिवर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकमिलन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS U19 WC 2024 Final Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस का शानदार अर्धशतक

हरजस सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. हरजस की इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके साथ ओलिवर बैटिंग कर रहे हैं. वे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, भारत को राज ने दिलाई सफलता

राज लिम्बानी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने रेयान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रेयान 35वें ओवर की पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए. राज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने रेयान ने घुटने टेक दिए. वे 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. टीम ने 165 रन बनाए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: अर्धशतक के करीब हरजस सिंह

हरजस सिंह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. हरजस ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए हैं. वे 3 छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं. रेयान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश में हैं.

IND vs AUS U19 WC Final Live: हरजस-रेयान के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह और रेयान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 53 रन बनाए हैं. हरजस 34 रन और रेयान 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश में हैं. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

IND vs AUS U19 WC Final Live: बॉलिंग अटैक में मुशीर खान की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बना लिए हैं. हरजस सिंह 33 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेयान 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. टीम इंडिया ने अब मुशीर खान को ओवर सौंपा है.

IND vs AUS U19 WC 2024 Final: हरजस ने प्रियांशु के ओवर में जड़ा छक्का

ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने 28वें ओवर में छक्का और चौका लगाया. उन्होंने प्रियांशु मोलिया के ओवर से 11 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बना लिए हैं. हरजस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेयान 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final LIVE: कंगारुओं पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज परेशानी का सामना कर रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से 26वां ओवर सौम्य पांडे ने किया. उन्होंने इस ओवर में महज 1 रन दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए हैं. हरजस सिंह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेयान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND U19 vs AUS U19 Final: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 24 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए. हरजस सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेयान हिक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को नमन तिवारी ने 2 विकेट दिलाए हैं.

IND U19 vs AUS U19 Final: नमन तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, हैरी डिक्सन आउट

नमन तिवारी कंगारू टीम पर भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. हैरी डिक्सन 56 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. नमन के ओवर की पांचवीं गेंद पर डिक्सन ने शॉट खेला. गेंद सीधा मुरुगन के पास जा पहुंची. उन्होंने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. 

IND U19 vs AUS U19 Final: नमन ने भारत की मैच में करवाई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ बना रखी थी. लेकिन नमन तिवारी ने विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवा दी है. ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. हरजस सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND U19 vs AUS 19 Final: नमन ने टीम इंडिया को दिलाया दूसरा विकेट

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान ह्यू 66 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. भारतीय गेंदबाज नमन तिवारी ने ह्यू को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए हैं. भारत को पहला विकेट राज ने और दूसरा नमन ने दिलाया.

IND U19 vs AUS U19 Final: अर्धशतक के करीब पहुंचे ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बना लिए हैं. ह्यूज 65 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं. हैरी डिक्सन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ नहीं पाए हैं.

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: हैरी डिक्सन और ह्यू वेइब्गेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान ह्यू वेइब्गेन और हैरी डिक्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 66 रन हो गया है. ह्यू वेइब्गेन 31 और हैरी डिक्सन 28 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 81 गेंद में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 59 रन हो गया है. हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइब्गेन के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. डिक्सन 26 और वेइब्गेन 27 रनों पर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: पहला पावरप्ले खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/1

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 49 रन हो गया है. भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दे रहे हैं. कप्तान ह्यू वेइब्गेन 19 और हैरी डिक्सन 24 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: पहला पावरप्ले खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45/1

पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. यानी पहले 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 45 रन है. कप्तान ह्यू वेइब्गेन 17 और हैरी डिक्सन 22 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 42 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन 27 गेंद में एक चौके के साथ 15 रन पर हैं. वहीं हैरी डिक्सन 19 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 21 रन पर हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/1

सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 38 रन हो गया है. कप्तान ह्यू वेइब्गेन 20 गेंद में एक चौके के साथ 12 रन पर हैं. वहीं हैरी डिक्सन 14 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 20 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: संयम से खेल रहे डिक्सन और ह्यू वेइब्गेन

पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संयम से खेलने लगी है. 6 ओवर के बाद कंगारुओं का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है. कप्तान ह्यू वेइब्गेन 11 और हैरी डिक्सन 20 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1

चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का स्कोर एक विकेट पर 25 रन हो गया है. कप्तान ह्यू वेइब्गेन पांच और हैरी डिक्सन 9 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. डिक्सन एक छक्का और दो चौके लगा चुके हैं. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है. सैम कोंसटास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें राज लिम्बानी ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/0

फाइनल मुकाबले में दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन हो गए हैं. दूसरे ही ओवर में कुल 15 रन आए. पहले ओवर से सिर्फ एक रन आया था. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन और कैलम विडलर. 

IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती थी. 

IND vs AUS Final: 9वीं बार फाइनल खेल रही टीम इंडिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 9वीं बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है. वहीं अभी तक भारत ने पांच बार खिताब जीता है. आज उदय सहारन की अगुवाई में टीम इंडिया रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतना चाहेगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

India U19 vs Australia U19, Final: अब से कुछ देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर और कंगारू पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं. भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में आज उदय सहारन की टीम ट्रॉफी का सिक्सर लगाने उतरेगी. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच का टॉस दोपहर एक बजे होगा. भारतीय टीम 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम इंडिया अब तक पांच बार अंडर-19 का विश्व कप जीत चुकी है. वहीं दो बार फाइनल में ब्लू ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकते हैं. 


फाइनल में भारत का पलड़ा है भारी 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 


छठी बार खिताब जीतना चाहेगी टीम इंडिया


गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इसके अलावा टीम इंडिया दो बार रनर-अप भी रही है. ऐसे में आज भारतीय टीम रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.