Usman Khawaja Century: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया. ख्वाजा के करियर का यह ओवर ऑल 14वां और भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है. इस दौरान जब उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी तो उनकी दोनों बेटियों आयला फोजिया मिशेल और अएशा ने चीयर किया. उनकी बेटियों के चीयर करने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा शतक लगाने में सफल हुए. 


पत्नी ने शेयर की फोटो


उस्मान ख्वाजा की पत्नी राचेल मैकलीनन ने बेटियों द्वारा पिता को चीयर करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'उस्मान ख्वाजा के सबसे छोटे समर्थक यहाँ घर पर उनकी जय-जयकार कर रहे हैं.' बताते चलें कि उस्मान ख्वाजा मिस्बाह उल हक के बाद पाकिस्तान में जन्में दूसरे बैटर हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में शतक लगाया है. 



वसीम जाफर ने की तारीफ


उस्मान ख्वाजा की शानदार बैटिंग देख भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उनकी तारीफ की. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उस्मान ख्वाजा, पहले टेस्ट मैच के बाद से सीरीज में असाधारण बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और खूबसूरती से खेला. वह पूरे दिन अपने शतक के लिए खेले और आपको इसका श्रेय उनके धैर्य और दृढ़ता को देना होगा.'


ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत


अहमदाबाद में भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में कंगारू टीम पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. उस्मान ख्वाजा 180 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो यह मुकाबला उसके लिए अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में एंट्री करने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. खबर लिखे जाने तक अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 409 रन बना लिए थे. 


यह भी पढ़ें:


Ahemdabad Test: उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी