Fakhar Zaman Trolls after Century: पाकिस्तान सुपर लीग में गुरुवार को 26वां मुकाबला लाहौर क्लंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया है. इस मैच में लाहौर के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां ने अपने बल्ले से कोहराम ला दिया और 57 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 115 रनों की शतकीय पारी खेली. फखर के इस धमाकेदार पारी के बदौलत टीम ने इस लीग का सातवां मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि इतनी शानदार पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर फैंस फखर जमां को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में इसका कारण क्या है आज हम आपको बताएंगे.


फखर को किया जा रहा है ट्रोल
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में फखर जमां इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों की खूब खबर ली. उन्होंने इस मैच में मैदान के हर कोने में चौके और छक्के लगाएं और दमदार शतक पूरा किया. हालांकि इतनी अच्छी पारी के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, फखर ने अपनी शतकीय पारी के पहले 73 रन 31 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे. इसके बाद उन्होंने 27 रन और शतक पूरा करने के लिए 19 गेंदे खेली. फैंस को उनके द्वारा खेली गई यह 19 गेंदे पसंद नहीं आई और इस बात के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फैंस शतक के लिए फखर पर अंत में धीमा खेलने का आरोप लगा रहे हैं. फैंस के अनुसार फखर को यह शतक 41 से 45 गेंद में पूरा कर लेना चाहिए था.


लाहौर क्लंदर्स ने पक्की की प्लेऑफ में जगह
पीएसएल के 26वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ ही लाहौर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. रावलपिंडी के पिंडी स्पोर्ट्स कल्ब में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 20 ओवर में 226 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई.


यह भी पढ़ें:


Pat Cummins Mother Died: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का निधन