India vs Australia, Usman Khawaja Cameron Green Partnership: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने इतिहास रच दिया. इस जोड़ी ने भारत की धरती पर टेस्ट मैच में करीब 63 साल बाद सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की. इस मामले में ख्वाजा और ग्रीन की जोड़ी ने साल 1959-60 में नॉर्मन ओ नील और नील हार्व के बीच हुई पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 


क्या था रिकॉर्ड?


साल 1959-60 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलते हुए नॉर्मन ओ नील और नील हार्वे ने 207 रन की साझेदारी निभाई थी. करीब 63 साल से यह रिकॉर्ड इसी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के नाम था. लेकिन अहमदाबाद में भारत के विरुद्ध चौथे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. ख्वाजा और ग्रीन ने 208 रन जोड़े. वहीं भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड किम ह्यूज और एलन बॉर्डर के नाम दर्ज हैं. साल 1979-80 में चेन्नई में भारत के खिलाफ खेलते हुए इन दोनों ने 222 रन जोड़े थे. यह रिकॉर्ड आज भी इन्हीं दोनों क्रिकेटरों के नाम है. 


ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत


अहमदाबाद में भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 400 रन पूरे कर चुकी है. उस्मान ख्वाजा धीरे-धीरे दोहरे शतक की तरफ अग्रसर हैं. भारतीय दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो यह मुकाबला उसके लिए अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में एंट्री करने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. खबर लिखे जाने तक अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 404 रन बना लिए थे. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: पेशावर जाल्मी का मुल्तान सुल्तांस से मुकाबला आज, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानिए फुल डिटेल