Peshawar Zalmi vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 27वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच रावलपिंडी में होगा. इस मैच को जीतकर मुल्तान का इरादा प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और पुख्ता करना होगा. वहीं पेशावर जाल्मी की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. पीएसएल 2023 में इन दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ मुल्तान सुल्तांस की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है जबकि पेशावर जाल्मी चौथे स्थान पर काबिज है. आइए मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं. 


पिच रिपोर्ट


रावलपिंडी स्थित पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं. पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच होने वाले मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 


वेदर रिपोर्ट


10 मार्च को रावलपिंडी शहर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान मैच के वक्त बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच को दौरान आसामान साफ रहेगा. इस दौरान आर्द्रता 40 प्रतिशत रहेगी.


पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI


पेशावर जाल्मी की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), सैम आयूब, मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, वाहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह ओमारजई. अरशद इकबाल


मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), शान मसूद, रिली रूसो, डेविड मिलर, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, अनवर अली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इलियास, इहसानुल्लाह


कहां देख सकेंगे लाइव मैच


पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: मोहम्मद शमी को इंदौर टेस्ट में क्यों नहीं मिला मौका? जानिए बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की प्रतिक्रिया