ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने अपने गे होने की बात को नकार दिया है. फॉकनर ने सोशल मीडिया के जरिए यह बताया कि वह गे नहीं हैं. इससे पहले फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फॉकनर के साथ डिनर कर रहे हैं. पांच साल से एक साथ.


 


फॉनकर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई.


हालांकि फॉनकर ने अपने इस इंस्टा पोस्ट के बाद साफ किया कि वह गे नहीं हैं. फॉकनर ने ट्वीट कर लिखा, ''पिछली रात को जो मैंने पोस्ट किया उसमें लोगों को कुछ गलतफहमी हुई है. मैं गे नहीं हूं. खैर जो भी हो यह देखकर अच्छा लगा कि लोग LGBTQ समुदाय को सपोर्ट करते हैं.


 


आपको बता दें कि इंग्लैंड के स्टीवन डेविस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं.


इतना ही नहीं हाल ही में दो महिला क्रिकेटर ने भी समलैंगिक होने का एलान किया था और उन्होंने शादी रचाई. न्यूज़ीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हेली जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया की अनकैप्ड महिला क्रिकेटर निकोला हैनकॉक से शादी की है.


गौरतलब है कि जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट झटके. जबकि 24 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 36 विकेट हैं. फॉकनर ने वनडे में 34 से ज्यादा की औसत के साथ 1032 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज हैं.