जेम्स फॉकनर ने जन्मदिन पर खुद के गे होने का किया खुलासा, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की तस्वीर
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 07:04 AM (IST)
इससे पहले न्यूज़ीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हेली जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया की अनकैप्ड महिला क्रिकेटर निकोला हैनकॉक से शादी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर गेंदबाज़ जेम्स फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन पर बड़ा एलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां रोसलिन कैरोल फॉकनर और अपने बॉयफ्रेंड रॉब जब के साथ नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि वो रॉब के साथ पिछले पांच सालों से रिश्ते में हैं. आपको बता दें कि फॉकनर ऐसे पहले पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने खुद के गे होने का खुलासा किया है. इससे पहले न्यूज़ीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हेली जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया की अनकैप्ड महिला क्रिकेटर निकोला हैनकॉक से शादी की थी. खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया की संसद ने मैरेज अमेंडमेंट (डेफिनिशन एंड रिलीजियस फ्रीडम) एक्ट 2017 को जब से पास किया है, तब से कई खिलाड़ियों ने सेम सेक्स में शादी की है. अब फॉकनर ने भी सेम सेक्स में रिश्ते में होने की बात कही है. गौरतलब है कि जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट झटके. जबकि 24 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 36 विकेट हैं. फॉकनर ने वनडे में 34 से ज्यादा की औसत के साथ 1032 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज हैं.