Jos Buttler: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में जोस बटलर (Jos Buttler) ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. जोस बटलर (Jos Buttler) की गिनती मौजूदा वक्त में सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल प्लेयर के तौर पर होती है. वहीं, इस बीच जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जोस बटलर (Jos Buttler) सबसे कम बॉल पर 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


शाहिद अफरीदी और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा


जोस बटलर (Jos Buttler) ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे कम बॉल पर 4 हजार रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 3281 बॉल पर वनडे क्रिकेट में 4 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हैं. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 3930 बॉल पर 4 हजार रन बनाए थे. इसके अलावा इस फेहरिस्त में पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) भी शामिल हैं.


टॉप-5 में भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग भी शामिल


आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) चौथे नंबर पर हैं. आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने 4128 बॉल पर 4 हजार रन पूरे किए. वहीं, वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने 4131 बॉल पर यह कारनामा किया. सबसे कम बॉल पर 4 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका (South Africa) के ओपनर क्विंटन डी कॉक पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 4255 बॉल पर वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) में 4 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.


ये भी पढ़ें-


Big Bash League में ड्राफ्ट सिस्टम से होगा विदेशी खिलाड़ियों का चयन, 4 कैटेगरी में होंगे प्लेयर्स


Virat Kohli के खराब फॉर्म के लिए रवि शास्त्री जिम्मेदार, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान